रायपुर | अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक, कार्यालय सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 4 दिसंबर को रिजल्ट जारी हुआ था। लेकिन ढ़ाई महीने बाद भी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं मिली है। उधर, कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग सकती है। इसके कारण अभ्यर्थी परेशान हैं।
जानकारों का कहना है कि ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया में देरी होने से अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले साल 407 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। 29 अक्टूबर को व्यापमं से परीक्षा ली गई। फिर दिसंबर में नतीजे जारी हुए। ज्वाइनिंग नहीं मिलने से परेशान अभ्यर्थी मंगलवार को अपने अभिभावकों के साथ सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिले और अपनी बात रखी।