रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की दसवीं- बारहवीं परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। अभी यह परीक्षा साल में दो बार, मार्च-अप्रैल और अगस्त-सितंबर में होती है। मंगलवार को राज्य ओपन स्कूल साधारण सभा की बैठक हुई। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा साल में दो बार होगी।
ऐसे में राज्य ओपन स्कूल को अपने विद्यार्थियों को एक मौका और देना चाहिए। इसी तरह प्रत्येक शनिवार और रविवार को ओपन स्कूल की ऑनलाइन क्लास भी लगेगी। बैठक में ओपन स्कूल के कुछ केंद्रों को बंद करने का सुझाव दिया गया। शिक्षा मंत्री ने 50 विद्यार्थियों से कम केंद्रों को बंद करने और राज्य में शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने केंद्रों की निगरानी के निर्देश दिए।
ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से ऑनलाइन भी
ओपन स्कूल के तहत बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च और दसवीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र सोमवार को जारी – किए गए थे।
अब इसे ऑनलाइन भी जारी किया जा रहा है। बुधवार से छात्र इसे छग राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसी तरह अध्ययन व परीक्षा केंद्र से प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है। ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए इस बार 97 हजार फार्म मिले हैं। दसवीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बारहवीं की परीक्षा 6 अप्रैल तक होगी। इस बार परीक्षा के लिए राज्य में 267 केंद्र बनाए गए हैं। वेबसाइट https://sos.cg.nic. in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।