Web – विद्युत जामवाल को पिछली बार फिल्म ‘IB71’ में देखा गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। विद्युत पिछले कुछ समय से अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर चर्चा मैं इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही भी लीड रोल में नजर आएंगी।
अब ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर की शुरुआत ही एक्शन से होती है। प्लेन से नीचे कूदने वाला सीन हो या फिर दुश्मनों के साथ खतरनाक फाइटिंग, फिल्म का टीजर शानदार लग रहा है। फिल्म में डायलॉग भी दमदार है। विद्युत कहते दिखे…’
जिंदगी तो साला सबके साथ ही खेलती है, लेकिन असली प्लेयर वही है, जो जिंदगी के साथ खेले। डर नहीं, डेरिंग से खेलता हूं और दिमाग से थोड़ा क्रैक हूं।’ टीजर में अर्जुन रामपाल की भी झलक दिखाई गई। वह फिल्म में विद्युत के दुश्मन के रूप में दिखाई सकते हैं। इस टीजर को विद्युत ‘ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’ जीतेगा तो जीतेगा ! धड़कनों को तेज कर देने वाली यात्रा के लिए तैयार हो जाइए।’ आदित्य दत्त ने डायरेक्शन के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी लिखी है। यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।