रायपुर | ओपन स्कूल की दसवीं- बारहवीं परीक्षा के आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसके बाद आवेदन करने के लिए विलंब शुल्क 500 रुपए देना होगा। इसके तहत 1 से 15 जनवरी तक फार्म भरे जाएंगे। अभी तक परीक्षा के लिए 35 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक ओपन स्कूल के फार्म ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी भरे जा रहे हैं। इसकी दसवीं-बारहवीं की परीक्षा
मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। पिछली बार ओपन स्कूल परीक्षा के लिए तीन सौ से अधिक केंद्र बनाए गए थे। इस बार भी केंद्रों की संख्या तीन सौ से अधिक होने की संभावना है।
परीक्षा के आवेदन को लेकर अफसरों का कहना है कि छात्र ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। भरे हुए ऑनलाइन फार्म का प्रिंट लेकर संबंधित अध्ययन केंद्रों से सत्यापित कराएं और इसकी पावती लें।
बहुत ही सुन्दर जानकारी महोदय/a>