रायपुर | प्रदेश में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अब 7 मार्च को जारी नहीं की जाएगी। अब 10 या 11 मार्च को राशि जारी किए जाने की उम्मीद है। दरअसल, साय सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पात्र महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर के लिए बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है।
सरकार पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या किसी अन्य बड़े केंद्रीय नेता की मौजूदगी में राशि ट्रांसफर करने की योजना पर काम कर रही है। हालांकि, ऐसा संभव नहीं होने पर पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम के लिए समय लेने की कोशिश है। समय मिलने पर नई तारीख की घोषणा की जाएगी।