रायपुर। पावर कंपनीज में जूनियर इंजीनियर (जेई) और असिस्टेंट इंजीनियर (एई) के लिए 3 मार्च को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए व्यापमं द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं, चिप्स, पावर कंपनी की वेनसदिन पर उपलब्ध लिंकों पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की प्रति के साथ ही व्यापमं में जमा की जाने वाली प्रति भी है।
उसे भी डाउनलोड किया जाना है। यदि वेबसाइट से प्राप्त प्रवेश पत्र में फोटो नहीं आती तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र आएं। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य है। इसके अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।