रायपुर | भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (एसएससी) की भर्ती के लिए 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। 254 पदों पर भर्ती होगी। इस पद के लिए केवल अविवाहित कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। नौसेना के तहत कार्यकारी शाखा में 136 पद, शिक्षा शाखा में 18 पद और तकनीकी शाखा में 100 पदों के लिए भर्ती निकाली गई
है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindiannavy.gov. in पर आवेदन कर अन्य विवरण देख सकते हैं। गौरतलब है कि शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तहत सामान्य सेवा, पायलट, हवाई में यातायात, नौसेना हवाई संचालन, लॉजिस्टिक्स, एनएआईसी, शिक्षा, इंजीनियरिंग ब्रांच, इलेक्ट्रिकल ब्रांच, नेवल कंस्ट्रक्टर जैसे पदों पर भर्ती होगी।