धमतरी | पं. रविवि 5 मार्च से दो पालियों सुबह 8.30 बजे और दोपहर साढ़े 12 से 3.30 बजे तक कॉलेजों की परीक्षा ले रहा है। दो साल 2021 व 2022 में ऑनलाइन परीक्षा होने के बाद साल 2022-23 से ऑफलाइन हो रही है। ऑफलाइन होने के साथ ही नकल प्रकरण भी बनने शुरू हो गए हैं। परीक्षा के दौरान जिले के लीड कॉलेज बीसीएस पीजी कॉलेज में नकल का पहला प्रकरण बना है। बीए द्वितीय वर्ष की नियमित छात्रा 8 प्रिंटेड पेज की नकल लेकर हिंदी के पेपर में बैठी थी। परवीक्षक ने उसे नकल करते पकड़ लिया। संबंधित पर नकल प्रकरण बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया।
कॉलेज परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। नकलचियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की दो टीमें गठित की गई हैं, जो परीक्षा के दौरान नजर रख रही है। बीसीएस पीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. कोमल प्रसाद यादव ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 18 प्रिंटेड पेज लेकर परीक्षा में बैठी थी, जिसे परवीक्षक ने पकड़कर नकल प्रकरण बनाया है। इस साल एक प्रकरण बना है। परीक्षार्थियों को पेन, प्रवेश पत्र ही लाने को कहा है। पकड़े • जाने पर नकल प्रकरण बनेगा।