बीएड की 12 सौ सीटों के लिए 15 हजार आवेदन, आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

Chhattisgarh education update – बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसिलिंग चल रही है। बीएड की 12 सौ सीटें खाली हैं। इनमें प्रवेश के लिए 15 हजार से अधिक फार्म मिले हैं। इसके लिए गुरुवार, 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कॉलेजों से मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे।

जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए विकल्प फार्म भरा है, वे निर्धारित

तारीख और समय में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ संबंधित कॉलेज में उपस्थित रहे। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि बीएड व डीएलएड में मेरिट क्रम के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। यदि किसी छात्र का मेरिट में नाम आगे है और वह निर्धारित समय में उपस्थित नहीं है तो फिर यह सीटें अगले क्रम के छात्रों को दी जाएगी। राज्य में बीएड की 14400 और डीएलएड की करीब 6600 सीटें हैं। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया अगस्त से शुरू है।

बीएड की 12 सौ सीटों के लिए 15 हजार आवेदन, आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top