रायपुर | पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बीएड की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति मिल गई है। इसके तहत अगले शिक्षा सत्र से बीएससी. बीएड, बीए. बीएड और बीकॉम, बीएड कोर्स शुरू होंगे।
बारहवीं के बाद छात्र इन कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इन कोर्सेस के लिए 50-50 सीट आवंटित की गई है। इसकी प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाएगी। जानकारों ने बताया कि सामान्य बीएड की अवधि दो साल की है। एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) के तहत यह चार वर्षीय बीएड कोर्स शुरू किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में दो वर्षीय बीएड कोर्स बंद होंगे।
स्कूलों में टीचिंग के लिए चार वर्षीय बीएड को ही अनिवार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य के कुछ कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड कोर्स चार-पांच साल पहले से संचालित है। लेकिन आने वाले वर्षों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के तहत यह कोर्स संचालित होंगे। इसी तरह रविवि में नए सत्र से मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट (एमएचएम) कोर्स शुरू होगा। कुछ दिन पहले विवि को इसकी अनुमति मिली है। इस कोर्स में 30 सीटें रहेंगी।