रायपुर। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के खेल – कैलेंडर के अनुसार इस माह मार्च-2024 के अंत में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी – क्रिकेट प्रतियोगिता राजस्थान के जीजीटीयू में होना प्रस्तावित है,
पर इस स्पर्धा में पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर व दुर्ग सहित 50 से अधिक विवि की टीमें खेलने से वंचित हो सकती हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि समूचे भारत के – ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ जोन सहित सभी जोन की इंटर यूनिवर्सिटी जोनल स्पर्धाएं सम्पन्न –
हो चुकी हैं, परन्तु साउथ ईस्ट जोनल स्पर्धा कराने की मेजबानी का दायित्व एआईयू ने उस्मानिया विवि हैदराबाद को सौंपा था, बताया जा रहा है कि शॉर्ट पीरिएड मिलने के कारण इस स्पर्धा को कराने से उस्मानिया विवि ने इंकार कर दिया है। इस बारे में कई वर्षों से विवि की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मुदित भार्गव का कहना है कि साउथ-ईस्ट जोनल स्पर्धा के बाद भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा हेतु चयन होता है।