पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो चुकी है। पहले दिन ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा हुई। बुधवार, 6 मार्च को ग्रेजुएशन सेकंड ईयर का पेपर हुआ। इसकी दूसरी पाली में बीए की परीक्षा थी।
इस परीक्षा के लिए कई केंद्रों में छात्र जब केंद्र पहुंचे तो पेपर शुरू हो चुका था। दरअसल, रविवि ने 18 दिन पहले परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया था। जिसके अनुसार दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से होने वाली परीक्षा का समय 12.30 बजे किया गया। वहीं पहली पाली में सुबह 8 बजे की परीक्षा का समय बढ़ाकर 8.30 किया गया। पहली पाली में बीएससी, बीकॉम व बीसीए. की परीक्षा हुई। इसमें टाइमिंग के कारण छात्रों को परेशानी नहीं हुई। जानकारों ने बताया कि 9 फरवरी को रविवि ने वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारणी घोषित की थी।
उसके एक सप्ताह बाद परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव करते हुए संशोधित टाइम-टेबल जारी किया था। जिसकी सूचना वेबसाइट में अपलोड करने के अलावा संबंधित कॉलेजों को भी दी गई थी। लेकिन कई छात्रों को यह सूचना नहीं मिली। इस वजह से वे दूसरी पाली की परीक्षा देने देर से पहुंचे थे। ज्यादातर छात्रों का कहना था कि उन्हें संशोधित समय-सारणी की सूचना नहीं मिली थी इसलिए वे देर से पहुंचे थे। गौरतलब है कि बीए सेकंड ईयर के तहत बुधवार को हिंदी का पेपर था।