DRDO Recruitment 2024 – डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की ओर से डिफेंस साइंटिफिक इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंटेशन सेंटर (DESIDOC) में 30 अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है. जानें कितनी उम्र के उम्मीदवार किस तरह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की ओर से डिफेंस साइंटिफिक इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंटेशन सेंटर (DESIDOC) में 30 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन भर्तियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में 25 भर्तीयां और कंप्यूटर साइंस में 5 भर्तियां अप्रेंटिस पद पर निकाली गई हैं.
जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनको पहले पहले ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल mhrdnats.gov.in या nats.education.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि गैर-पंजीकृत अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किए जाने की संभावना है.
कैसे करें अप्लाई?
अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद DRDO वेबसाइट www.drdo.gov.in के Whats New सेक्शन में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरकर सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करके इस पते पर भेजना है- To, The Director, DESIDOC, Metcalfe House, Delhi-110054.
कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इन पदों पर केवल वो ही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के समय 28 साल से कम हो. आवेदन करने की अंतिम तिथि नोटिस जारी होने की तिथि से 21 दिन निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 13 फरवरी 2024 को जारी की गई थी. ये एक साल लंबी अप्रेंटिस हैं.
क्या है जरूरी योग्यता?
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है, इसके साथ-साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री होना जरूरी है. 12वीं के साथ डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस वाले उम्मीदवार भी इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कंप्यूटर साइंस में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस होना अनिवार्य है.
क्या है चयन प्रक्रिया और मानदंड?
उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग (आवश्यक योग्यता का प्रतिशत/अंक) के बाद लिखित/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सत्यापन/इंटरव्यू के समय सभी असली प्रमाण पत्र लाने होंगे. चुने गए उम्मीदवारों को ऑफर लेटर या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
कितना है वेतन?
इस भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को को स्टाइपेंड के रूप में 8 हजार रुपए से 9 हजार रुपए रुपये प्रति माह मिलेंग. ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 9 हजार रुपये प्रति महीना, 12th पास और कंप्यूटर इन डिप्लोमा साइंस वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.